बनियापुर रेफरल अस्पताल में प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मियों हुआ कोविड 19 का टीकाकरण
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। रेफरल अस्पताल बनियापुर के टीकाकरण कक्ष में सोमवार को प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मियों को कोविड-19 का सफलता पूर्वक टीका लगाया गया।टीकाकरण की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह को टिका लगाकर की गई।जिसके बाद लगभग सौ लोगों का टीकाकरण किया गया।मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एपी गुप्ता ने उपस्थित लोगों के बीच टीकाकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी कर्मियों को उत्साहपूर्ण माहौल में टीका लगवाने का अनुरोध किया गया।वही बीडीओ श्री सिंह ने भी टिका लेने के बाद अपने को पूर्णतः समान्य और स्वस्थ बताते हुए सभी अधिनस्त कर्मियों को निर्भीक होकर टीका लगवाने की सलाह दी गई।टीकाकरण एएनएम सुलेखा कुमारी के द्वारा किया गया।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति,डॉ फैज अहमद,केयर के प्रखंड प्रबंधक नवीन राय,सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी