सरकार भवन निर्माणकार्य रुकवाने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण हुए उग्र
- बीडीओ के जाने से नाराज धरनार्थियों ने प्रखण्डकर्मियो से की बदसलूकी
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के बकवां पंचायत के धनौती गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को पंचायत मुख्यालय बक़वा गांव में कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार से प्रखंड कार्यालय पर धरने पर बैठे बकवां गांव के ग्रामीण मंगलवार को उग्र हो गए एवं जमकर हंगामा किया।लगातार दूसरे दिन शांतिपूर्ण धरने पर बैठे ग्रामीण मंगलवार को बीडीओ के कार्यालय पहुँचते ही हो हंगामा करने लगे एवं बीडीओ ,सीओ एवं मुखिया के विरोध में नारेबाजी करने लगे। हंगामे की खबर मिलते ही एसआई बच्ची देवी के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची जिन्हें उग्र ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा ।हंगामा कर रहे ग्रामीण किसी की बात सुनने को राजी नही थे। यहां तक कि वे बीडीओ के गाड़ी के सामने खड़े होकर उन्हें जाने ही नही दे रहे थे ।बाद मे पुलिस अभिरक्षा में बीडीओ को कार्यालय छोड़ना पड़ा। बीडीओ के जाने के बाद ग्रामीण और उग्र हो गए एवं कार्यालय में घुसकर हो हंगामा करने लगे।इस दौरान उन्होंने कर्मियों से बदसलूकी भी की। ग्रामीणों का कहना था कि मामला कोर्ट में है इस कारण प्रशासन निर्माण कार्य पर रोक लगाए ।उन्होंने कहा कि जबतक निर्माण कार्य बंद नही होगा तबतक धरना जारी रहेगा ।इस मामले में बीडीओ महम्मद सज्जाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा