विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुई जांच
छपरा/एकमा (सारण)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में विशेष शिविर आयोजित हुई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर पंचायत एकमा बाजार के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाकों से सीएचसी में पहुंची लगभग 160 गर्भवती महिलाओं ने अपना प्रसव पूर्व जांच कराया। इस मौके पर चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में कमजोर महिलाओं को चिन्हित कर कैल्शियम व आयरन की दवाओं के अलावा सेव, केला व संतान आदि फल भी वितरण किए गए। वहीं डॉ अमित कुमार तिवारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपना स्वास्थ्य परीक्षण एक नियमित अंतराल पर जरूर करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खून की कमी की समस्या दूर करने के लिए आयरन की गोलियां लेने सहित दूध, मौसमी फल, गुड़ आदि लेना जरूरी होता है। समय से पौष्टिक भोजन करना और पर्याप्त नींद लेनी भी जरूरी है। शिविर के सफल संचालन में डॉ साजन कुमार, डॉ तुलिका रानी, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ सुशील गुप्ता, डॉ अमर गुप्ता, डॉ अहमद अली, लैब टेक्निशियन सुनील गुप्ता आदि के अलावा एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा