भूख-प्यास! दोनों की आग में सोशल डिस्टेंश मेनटेनेंश को भी भूल गई, पुलिस और पब्लिक।बहरहाल, सवाल उठता है कि मौजूद अधिकारी भी भूल गए। खैर!
- पुलिस प्रशासन की देख रेख में ककड़ियां दियारा क्षेत्र में किसानों ने शुरू की कटनी-दौनी
- दिघवारा अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व अकिलपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस के जवानों की रही चौतरफा नजर
राणा परमार अखिलेश।दिघवारा
दिघवारा (सारण)। कोरोना लॉकडाउन के बीच दियारा क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों के हौसले रविवार को तब पस्त नजर आए जब पुलिस के जवानों ने चौतरफा नजर रखते हुए बंदूकों की नाल टारगेट कर ढूंढती दिखी।बहरहाल, दिघवारा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, सअनि विजय सिंह व थानाध्यक्ष, अकिलपुर दल बल सहित दियारे में दाखिल हुए और किसानों ने फसलों की कटाई सहित दौनी भी शुरू कर दी।
बताते चलें कि शाहपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा सहित कई मौजे की जमीन में लगी फसलों की लूट के बाद ककड़ियां दियारा क्षेत्र बदमाशों के टारगेट पर था। गत शुक्रवार को फसल काटने का प्रयास भी किया था।
किसान नवल किशोर सिंह, विजय सिंह आदि ने थानाध्यक्ष दिघवारा को त्राहिमाम संदेश आवेदन सहित दिया।
बहरहाल, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा भी जमीनी हकीकत से रूबरू हुए और कार्रवाई की।रविवार को सुबह दोनों थाना के पुलिस बल, थानाध्यक्ष दिघवारा व अकिलपुर सहित अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा की मौजूदगी में किसानों ने अपनी फसलों की कटाई व दौनी शुरू की।
बहरहाल, किसानों का विश्वास पुलिस-प्रशासन पर और अधिक बढ़ा है। ककड़ियां दियारा क्षेत्र के 160 बिगहा जमीन पुलिस की नाकेबंदी में है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
दिघवारा सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने कहा है कि फसल की उपज के अनाज थाना व अंचल कार्यालय में जमा होगी। अनुमंडलाधिकारी सोनपुर के आदेशानुसार उन किसनों को दिया जाएगा जिनके पक्ष में फैसला आएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी