जलालपुर के देवरिया पंचायत में दूसरी बार हुई पैक्स के जनवितरण दुकान की जांच, बुद्धिजीवियों ने कहा- चुनावी रंजीश साध रहे है रसूकदार
- लाभुकों ने लगाया आरोप तीन, चार महीने से नहीं मिला राशन।
- पिछले 26 मार्च को भी हुई थी जांच, कार्रवाई नहीं होने से लाभुकों में आक्रोश।
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के देवरिया पंचायत में पैक्स से जुड़े राशन दुकान की जांच एक पखवाड़े में दूसरी बार शुक्रवार को की गई। सदर एसडीओ ने देवरिया पंचायत के टरवां गांव में गरीब लाभुकों से पूछताछ की। लाकडाउन में गरीब लाभुक अनाज के लिए बैचेन है। इसके पूर्व पिछले 26 मार्च को भी सीओ धनंजय कुमार तथा एमओ विश्वविजय नारायण सिंह ने लाभुकों की शिकायत पर देवरिया तथा टरवां जाकर पूछताछ की थी। लाभुकों का आरोप था कि चार-चार महीने पर राशन वितरण किया जाता है। शुक्रवार को एसडीओ के समक्ष लाभुकों ने शिकायत की झड़ी लगा दी। लाभुक लालती देवी, विद्दावती देवी, देवरती देवी, यशोदा देवी, लालमुनि देवी, मानती देवी तथा प्रमीला देवी सहित अन्य 40, 45 महिला लाभुकों ने राशन दुकानदार पर गंभीर आरोप भी लगाए। एक महिला ने एसडीओ से पूछा कि खाले जांचे होला आ हमनी के राशन मिलते नईखे।एसडीओ ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि इस बार कार्रवाई होगी। गरीब लाभुकों के साथ न्याय किया जाएगा। मालूम हो कि देवरिया में एक ही पैक्स दुकान है। जिससे सभी राशन दुकान टैग है। हालांकि कि कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों की माने तो यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। कुछ रसूकदार लोग पैक्स की चुनावी रंजीश के कारण कुछ लोगों बहला-फुसलाकर अपना स्वार्थ साधने के लिए शिकायत करा रहे है। रसूकदारों के बहकावे में सरकारी बाबू भी आकर कार्रवाई में जुटे है। उनका कहना है कि प्रशासन भी एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जहां वास्तविक जरूरतमंद लोग शिकायत करते है, वहां कार्रवाई नहीं की जाती है।
26 मार्च को भी पैक्स दुकान की हुई थी जांच
ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले 26 मार्च को भी देवरिया पैक्स दुकान की जांच सीओ धनंजय कुमार तथा एमओ विश्वविजय नारायण सिंह ने की थी।जांच रिपोर्ट सदर एसडीओ की दे दी गई थी।उसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।शुक्रवार के सदर एसडीओ मैडम की जांच से ग्रामीणों में कार्रवाई की उम्मीद जगी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा