उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की सुरक्षा के लिए मुस्लिम समुदाय ने की दुआ
छपरा (सारण)। शहर के मुबारक लेन दहियावां स्थित हसन मंज़िल में भाजपा नेता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में उत्तराखंड में ग्लेशियर फट जाने से हुए हादसे में पीड़ितों के लिए मुस्लिम समाज ने दुआ का आयोजन किया गया। श्री छपरवी ने बताया कि मेंस टेलर्स के प्रोपराइटर जनाब इसराइल साहब की धर्मपत्नी के 40वां के अवसर पर विशेष रूप से उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा जिस तरह से आई है उससे लोगों को सबक़ लेने की आवश्यकता है कि प्रकृति से छेड़छाड़ बिल्कुल महंगा साबित होगा। पेड़-पौधों को लगाने के साथ उसे बचाने की भी मुहिम चलानी चाहिए।प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र छपरा के संचालक इमरान हसन ने कहा कि ऐसी आपदा के शिकार कोई भी व्यक्ति न हो हमने ऐसी कामना अल्लाह से की है।इस अवसर पर मौलाना अहमद रज़ा जौहरी, हाफ़िज़ हसनैन नूरी, मौलवी ज़ियाउद्दीन अहमद, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना के अध्यक्ष तशफ्फी हुसैन, मोहम्मद अरमान आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा