केन्द्र सरकार की किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना
एकमा (सारण)। केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धारना दिया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए सारण जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिव बालक सिंह ने केन्द्र के भाजपा सरकार पर जबर्दस्ती किसान विरोधी काला कानून को किसानों पर थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से इस कानून को जनहित में वापस लेने की मांंग प्रधानमंत्री से की। उन्होंने कहा कि जबतक भारत सरकार इस किसान विरोधी काले कानून को वापस नहीं लेती है, तबतक कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों को उनके अधिकार व हक दिलाने के लिए अपने आन्दोलन को जारी रखेंगे।
इस मौके पर केदारनाथ सिंह, बाबूजान अंसारी, जसीन साई, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, मनन मांझी, सिंहासन बैठा, सचिन सिंह, बच्चा सिंह, संजय सिंह, शैलश सिंह, अंकित सिंह समेत अन्य शामिल थे।धरना के समापन के बाद धरनार्थियों ने प्राधानमंत्री को संबोधित बीडीओ व सीओ को ज्ञापन सौप कर किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांंग की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा