वैक्सीनेशन:बीडीओ सहित 30 प्रखंडकर्मियों ने लिया कोरोना का टीका
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पीएचसी में कुल 30 प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी को कोविड वैक्सीनेशन दिया गया। सर्वप्रथम मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लिया। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है इसके दुष्प्रचार से बचते हुए अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण जरूर ध्यान से कराएं।इसके साथ ही प्रखंड के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी जिनका नाम आज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम लिस्ट में था, वे सभी वैक्सीन लेने पहुंचे। इसके बाद अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया।कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दी जा रही है। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है साथ ही जनहित में सभी का वैक्सीन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे, बल्कि हमारे परिजन व पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा।अपनी बारी आने पर सभी टीका जरूर लें।इस दौरान चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार, एएनएम प्रतिमा कुमारी मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा