मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि मनाई
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। महान चिंतक एवं जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी की मशरक दक्षिणी मंडल इकाई द्वारा थाना परिसर के बगल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युवानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा प्रदान की।दीनदयाल बेहद ही सरल, सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। वहीं इस अवसर पर कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित जी के बताए मार्ग पर युवाओं को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि थी।उनके हिंदी और अंग्रेजी के लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे। मौके पर गौतम औझा, श्याम बिहारी सिंह,शशिरंजन सिंह, मुसाफिर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, राकेश सिंह,संजय सिंह, दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा