विद्युत शुल्क जमा नहीं करने वाले 35 बकायेदारों का कटा कनेक्शन
तरैया (सारण)। प्रखण्ड के अलग-अगल गांवों में बुधवार और गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 35 उपभोक्ताओं पर अत्यधिक दिनों से विद्युत शुल्क बकाया रखने पर विद्युतविच्छेद की कार्रवाई की है। इस दौरान तरैया के नारायणपुर, डुमरी, फरीदनपुर, माधोपुर छोटा, डेवढ़ी पुरब टोला समेत कई गांवों में 35 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए तरैया परिक्षेत्र के विद्युत कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि डुमरी, फरिदनपुर, छोटा माधोपुर में गोरख साहनी, मन मांझी, संजीत मांझी, कुंती देवी दौलतिया देवी, नागेश्वर महतो समेत 13 लोगों का कनेक्शन काटा गया। वहीं नारायणपुर में चंद्रिका राय, गायत्री देवी, शत्रुघ्न राय, सरस्वती देवी, रामविलास राय, कपिल राय समेत 12 लोग एवं डेवढ़ी पूरब टोला में रामदयाल साह, नवरंग साह, देव कुमार सिंह, मोतीलाल साह, राजेश्वर सिंह, गीता देवी समेत 10 लोगों के खिलाफ विद्युतविच्छेद की कार्रवाई की गई है। इन लोगों पर अत्यधिक विद्युत शुल्क बकाया था तथा ये लोग नियमित विद्युत शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे थे। जिनलोगों पर विद्युतविच्छेद की कार्रवाई की गई है। उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर ये लोग बिना विद्युत शुल्क जमा किये। अगर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा