अवकाश प्राप्त शिक्षक के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर
- जनाजे में उमड़ी भीड़ लोग हुए शामिल
तरैया (सारण)। प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के अवकाश प्राप्त शिक्षक व शाहनेवाजपुर गांव निवासी 80 वर्षीय नुरुल होदा का बुधवार की संध्या में पटना के एक अस्पताल में निधनं हो गया। दो दिन पूर्व ही सीने में दर्द की शिकायत पर परिजनों ने उन्हें पटना स्थित मगध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की संध्या करीब 6:30 बजे ह्रदयाघात से उनका निधनं हो गया। उनके निधनं से शिक्षा जगत व समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दिवंगत नुरुल होदा एक पखर उर्दू शिक्षक माने जाते थे, तथा लोगों से हमेशा लगाव रखते थे। यही कारण था कि रिटायरमेंट के बाद भी अपने घर पर ही बच्चों को उर्दू की शिक्षा देते थे। परिजनों ने बताया कि निधन के एक दिन पूर्व मंगलवार की सुबह में बच्चों को पढ़ाने के बाद दोपहर में सोए हुए थे तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हुआ और पटना में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। गुरुवार को दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन जनाजे में दर्जनों शिक्षक, जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा