सारण की ऐतिहासिक भूमि सिद्ध पुरुषों,चतुरों,व ज्ञानियों, की भूमि ! जागरुकता व दृढ़ इक्छा शक्ति से कोरोना संक्रमण को हरा दिया
डॉ. सुनिल प्रसाद।छपरा
…जियो शेर ! आज कुछ लोगों के मूर्खता व अज्ञानता से कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा था ,लेकिन तुमने सिद्ध कर दिया कि सारण की ऐतिहासिक भूमि सिद्ध पुरुषों,चतुरों,व ज्ञानियों, की भूमि है। माहामारी किसी जाति ,विरादरी, व धर्म को नही देखता! जागरूकता, संयम व सामाजिक वंदिसों से संक्रमण से बचा जा सकता है। तुमने अपने विवेक, जागरुकता व दृढ़ इक्छा शक्ति से कोरोना संक्रमण को हरा दिया। सारण के सभी लोग आज गर्व महशुश कर रहें हैं कि अब जिले में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति नही है। कोई नही चाहता कि वह बीमार या माहामारी से संक्रमित हों। लेकिन नियति अगर इस संक्रमण से ग्रसित कर देती है तो उस समय संयम व जागरूकता परिवार, टोला, ग्राम व जिलों में इस संक्रमण को फैलने से बचा सकता है। जिले के इसुआपुर प्रखंड के एक युवक ब्रिटेन से आने के क्रम में कोरोना से संक्रमित हो गया था। उस युवा ने घर आने के पूर्व पटना में अपना जाँच कराने के लिए कई बड़े अस्पतालों का चक्कर काटा। इसके संदर्भ में उसने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से शोसल साईट पर वीडियो जारी कर लोगों से आह्वान किया कि उन्हें इस कारण बहुत बदनामी झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने अपने घरों में सुरक्षित रह कर परिजनों, समुदायों व ग्रामीणों को संक्रमित नही होने दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग उनके गाँव के लोगों का ख्याल रखें। उसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी बाद में दूसरी व तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब स्वास्थ्य विभाग उसे पूरी तरह स्वस्थ्य करार दिया है। सारण के युवा इस कोरोना त्रासदी में धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने शोसल साईट पर कोरोना को लेकर अलग-अलग प्रकार से लगातार जागरूकता अभियान चलाते रहें हैं। आज हम सभी को गर्व है कि कोरोना के कहर से जहाँ चारों ओर लोग निराशा की दौर से गुजर रहे हैं वहीं सारण जिला कोरोना मुक्त है। इसके बावजूद हमसभी का परम कर्तव्य हैं कि इस माहामारी के विकरालता को देखते हुए हमसभी पूरी जागरूकता व संयम के साथ लॉक डाउन का पालन करें। हमसभी को दुःख है कि अभी भी कमिश्नरी का दो जिला सिवान,व गोपालगंज इस माहामारी से ग्रसित हैं। ऐसे में सामुहिक प्रयास व जागरूकता से ही इस युद्ध को जीता जा सकता है। सारण जिला प्रशासन धन्यवाद के पात्र है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा