एएनएम द्वारा कालाजार स्वच्छता की राशि निर्गत नहीं करने पर डीएम से की शिकायत
छपरा(सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत में कदना गांव में कालाजार का प्रकोप होने के कारण स्वच्छता को लेकर एएनएम के बैंक खाते में राशि प्रत्येक वर्ष आ रही है। लेकिन एएनम द्वारा इस राशि को गांव में स्वच्छता को लेकर खर्च नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर मुखिया निर्मला देवी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है। जिसमें कहा है कि मीठेपुर पंचायत के कदना गांव कालाजार ग्रसित क्षेत्र है। जिसके नियंत्रण एवं स्वच्छता को लेकर करीब चार वर्षो से राशि एएनएम के खाते में आती है। लेकिन एएनएम द्वारा अभी तक राशि की निकासी कर खर्च नहीं किया गया है। राशि निकासी कर गांव में स्वच्ता का कार्य करने को लेकर एएनएम से कहने पर कमीशन की मांग की जा रही है। ऐसे में कमीशन नहीं दिये जाने पर अभी तक राशि की निकासी नहीं की गई है। मुखिया ने कहा कि कदना गांव में कालाजार की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भी दौरा कर चूके है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा