एएनएम द्वारा कालाजार स्वच्छता की राशि निर्गत नहीं करने पर डीएम से की शिकायत
छपरा(सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत में कदना गांव में कालाजार का प्रकोप होने के कारण स्वच्छता को लेकर एएनएम के बैंक खाते में राशि प्रत्येक वर्ष आ रही है। लेकिन एएनम द्वारा इस राशि को गांव में स्वच्छता को लेकर खर्च नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर मुखिया निर्मला देवी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है। जिसमें कहा है कि मीठेपुर पंचायत के कदना गांव कालाजार ग्रसित क्षेत्र है। जिसके नियंत्रण एवं स्वच्छता को लेकर करीब चार वर्षो से राशि एएनएम के खाते में आती है। लेकिन एएनएम द्वारा अभी तक राशि की निकासी कर खर्च नहीं किया गया है। राशि निकासी कर गांव में स्वच्ता का कार्य करने को लेकर एएनएम से कहने पर कमीशन की मांग की जा रही है। ऐसे में कमीशन नहीं दिये जाने पर अभी तक राशि की निकासी नहीं की गई है। मुखिया ने कहा कि कदना गांव में कालाजार की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भी दौरा कर चूके है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी