ऑस्ट्रेलिया में गूगल और फेसबुक को खबरों के लिए देना होगा भुगतान
कैनबरा, (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया में सीनेट की एक समिति ने गूगल और फेसबुक पर समाचार देने के बदले भुगतान करने की अनुशंसा में कोई बदलाव नहीं किया जिसके बाद यहां की संसद इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। सीनेट की आर्थिक मामलों की विधायी समिति दिसंबर में विधेयक संसद में पेश किए जाने के बाद से इस पर गौर कर रही है। सांसदों ने फेसबुक और गूगल के इस तर्क को खारिज कर दिया कि तथाकथित मीडिया समझौता कोड व्यावहारिक नहीं है। इस कोड के तहत डिजिटल कंपनियों को अपने मंच पर समाचार दिखाने के लिए संबंधित आॅस्ट्रेलियाई समाचार मीडिया को भुगतान करने के लिए समझौता करना होगा। समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति इस बात पर सहमत है कि जन सरोकार की पत्रकारिता महज उत्पाद उपभोक्ता से अधिक है जिसे नई प्रौद्योगिकी ने कमतर या बाधित किया है।’’ लेकिन साथ ही समिति का मानना है कि विधेयक में खतरा है और एक वर्ष बाद इसकी समीक्षा की जानी चाहिए।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व