खैरा में ज्वेलर्स व फर्निचर दूकान का ताला तोड़ 6.5 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा मुख्य बाजार स्थित ज्वेलर्स एवं फर्निचर की दो दूकानों का ताला तोड़ लगभग 6.5 लाख रूपयें के मूल्य के चोरी कर ली गई है और थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार खैरा थाने से महज लगभग 15 सौ मीटर की दूरी पर स्थित ज्वेलर्स एवं फर्निचर दूकान से अग्यात चोरों ने गुरूवार की रात दूकान के पीछे से सबसे पहले फर्निचर दूकान के पीछे स्थित लोहे के दरवाजा उखार कर फर्निचर दूकान में प्रवेश कर गये फिर फर्निचर दूकान से कनेक्टेड हरि अलंकार ज्वेलर्स का दूसरे बलियाही डिजाईन द्वारा निर्मित दरवाजा उखार कर व उसमें लगे ताला काट कर ज्वेलर्स दूकान में प्रवेश कर गए एवं दूकान में रखे दो आलमीरा में लगे ताले को उखार कर सोने और चांदी से निर्मित गहनों के साथ- साथ पुराने ग्राहकों की रखी गहनें भी अपने साथ ले कर चलते बने बात यहा तक नहीं बनी तो चोर वापस जाते- जाते फर्निचर दूकान से भी दो एलईडी टीवी, मिक्शर मशीन, कुछ प्लास्टिक की समानों के साथ गल्ले तोड़कर उसमें रखी लगभग 15 सौ रूपया भी अपने साथ लेकर गये। वही घटना की खबर जैसे ही खैरा थाने को पिड़ीत दूकानदारों के द्वारा दी गई तो खैरा थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुच जांच में जुट गये। जहां चोरी हुई दोनों दूकानों के मालिक की बात माने तो प्रखण्ड के अफौर पंचायत निवासी व हरि अलंकार ज्वेलर्स के मालिक हेमंत प्रसाद का कहना है कि मेरी दूकान से सोने और चांदी के साथ पुराने ग्राहकों की रखी गहनों जिसकी लगभग कुल किमत 5 लाख बताई जाती है। वही खैरा निवासी व समीक्षा फर्निचर के मालिक नागेन्द्र प्रसाद का कहना है की मेरे दूकान से लगभग 1.5 लाख की मूल्य की समानों की चोरी हुई है।
गत पीछले माह भी ज्वेलर्स की दूकानों में हो चुकी है चोरी की घटनाएं
खैरा बाजर में अपनी रोजी-रोटी का काम कर रहे स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ बाजार के अन्य दूकानदारों की माने तो बाजार में चोर अधिकतर ज्वेलर्स दूकान को ही अपना निशाना बनाते है। गुरूवार की रात में हुई चोरी की घटना कोई पहली घटना नहीं है। विगत माह खैरा थाने से सटे ही ज्वेलर्स दूकान में तथा तेल मील में भी घट चुकी है। जिस चोरी का उदभेदन खैरा थाने की पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।
घटना स्थल के समीप ही लगभग 10 और ज्वेलर्स की दूकानें है जहां नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था आये दिन होती रहती है चोरी
चोरी की घटना स्थल के समीप कुछ कारोबारियों का कहना है कि खैरा बाजार स्थित जहां गुरूवार की रात चोरी की घटना हुई है वो सभी प्रकार के व्यवसाई के लिए कारोबार के लिहाज से बाजार का मुख केन्द्र है। जहां लभगभ इस प्रकार की 10 और स्वर्ण कारोबारियों का दूकान है। वही कारोबार की बात करे तो वहां प्रतिदिन काफी संख्या में खरीदार जुटते है। जहां पुलिस सुरक्षा नहीं रहने के कारण आये दिन दूकानों के सामने खरी मोटरसाईकिल तो कभी साईकिल की चोरी की घटना होती रहती है। आपको बताते चले की गत दिनों स्वर्ण दूकानों के सामने ही लगी मोटरसाईकिल को अग्यात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। अगर यहां भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से किसी पुलिस कर्मी या चौकिदार की प्रतिनियुक्ति कर देती है तो भविष्य में चोरी की घटना से बचा जा सकता है।
चोरी की घटना के विरोध में बाजार के सभी स्वर्ण कारोबारी अपनी-अपनी दूकानें रखे है बंद
गुरूवार की रात में खैरा मुख्य बाजार स्थित ज्वेलर्स एवं फर्निचर की दो दूकान का ताला तोड़ लगभग 6.5 लाख रूपयें के मूल्य के चोरी घटना के विरोध में व खैरा बाजार के सभी स्वर्ण कारोबारी अपनी- अपनी दूकानें बंद कर खैरा थाने की पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की वही उनलोगों का कहना है कि आये दिन चोरों द्वारा खास कर ज्वेलर्स की दूकानों को ही निशाना बना कर चोरी किया जा रहा है। वही पुलिस आज तक किसी भी चोर को पकड़ने में असफल रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा