वार्ड सचिवों ने बैठक के बाद तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में डीएम को सौंपा
छपरा (सारण)। शुक्रवार को शहर के शिशु पार्क में वार्ड सचिवों की बैठक आयोजित कर जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों की पंचायतों के सभी वार्ड सचिव शामिल हुए। बैठक में तीन सूत्रीय मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जाए जिसमें सभी वार्ड सचिवों को अनुरक्षक बनाये जाने का आग्रह किया जाए। वहीं डीएम ने आश्वासन दिया कि वार्ड सचिव के बारे में यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश कुमार, जिला सचिव राजू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार महतो, पिंटू, चंदन, संजय, उमेश कुमार पासवान, मुन्ना कुमार, जितेंद्र, राहुल चौधरी आदमी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा