बड़ा गोपाल में गोली मार कर युवक की हत्या, परिजनों में मची चीख-पुकार
छपरा/दिघवारा (सारण)। जिले के अवतार नगर थाना इलाके में स्थित बड़ा गोपाल गांंव के सतियारा चौक के समीप सरेराह गोली मारकर एक युवक की देर शाम हत्या कर दी गयी। मृतक की शिनाख्त बड़ा गोपाल गांंव निवासी उदय सिंह के पुत्र कुन्दन कुमार सिंह (25) के रुप में हुई है। बताया गया है कि वह युवक अपने घर से कुछ ही दूर स्थित सतियारा चौक के नजदीक गया था। इस बीच अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि शोर मचा कि सतियारा चौक के नजदीक दुर्घटना हुई है। लेकिन जब जाकर लोगों ने देखा, तो कुन्दन के पीठ मे गोली लगी है। इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा उसे दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु गए। जहांं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक गोली बरामद की है। पुलिस मामले की पड़ताल मेंं जुट गयी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम