जिला पार्षद ने सीएसपी का उद्घाटन किया
एकमा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के माने मठिया गांव में जिला पार्षद रुपेश कुमार छोटू ने भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सीएसपी के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब पैसा निकासी व जमा करने के लिए एकमा मुख्य ब्रांच नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विधवा पेंशन, मनरेगा सहित अन्य कई योजनाओं की धनराशि लाभुकों के खाते में भेजा जाता है। जिसे निकासी करने के लिए ग्रामीण बैंक का चक्कर लगाते हैं। लेकिन अब यह सभी सुविधाएं लाभुकों के घर पर ही मिल जायेंगी। इस मौके पर सीएसपी संचालक मनोरंजन कुमार गिरी, दशरथ गिरी, एसबीआई के अधिकारी मंजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार सिंह, मुखिया पति प्रमोद कुमार सिंह, बंटी ओझा, नन्हकू ओझा आदि अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा