चमोली त्रासदी में लापता हुए सुपरवाइजर के परिजनों से मिले मांझी विधायक, दी सांत्वना
छपरा (सारण)। उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन घाटी में विगत रविवार को कुदरती कहर में ग्लेशियर से आई अचानक त्रासदी के शिकार बरवां गांव के नाथा सिंह टोला निवासी मुन्ना कुमार सिंह के पीड़ित परिजनों से शुक्रवार को मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने मुलाकात की। उन्होंने परिजनों सहित उत्तराखंड के स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। विधायक ने कहा दु:ख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्हें हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो मामले को विधान सभा मे भी उठाया जाएगा। वहीं उन्होंने नाथा सिंह के टोले की जर्जर सड़क का पीसीसी कराने की घोषणा की। इस मौके पर राजद नेता समाजसेवी जितेंद्र सिंह, उप प्रमुख राकेश राय, सन्नी यादव, मंटू यादव आदि भी थे। उल्लेखनीय है कि विगत रविवार को उत्तरांचल में हुई भीषण त्रासदी में बरवां के नाथा सिंह टोला निवासी मुन्ना कुमार सिंह लापता हो गए हैं। जो वहां तपोवन बिजली प्रोजेक्ट में कार्यरत थे। उनकी खोजबीन करने के लिए रेस्क्यू अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।वही उत्तरांचल की घटना में तरैया क्षेत्र का भी एक मजदूर लापता बताया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा