कुलपति ने जेपीएम में पठन-पाठन कार्य का किया औचक निरीक्षण
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली के द्वारा शनिवार के दिन जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में छात्राओं के पठन-पाठन एवं उनकी तथा शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ मधु प्रभा महाविद्यालय में नहीं थी, कुलपति के लौटने पर आई और उन्होंने बताया कि वह पटना में थी । कुलपति ने वर्ग में जाकर जानकारी ली फिजिक्स के क्लास में 64 में मात्र 6 छात्रा उपस्थित थी। कुलपति ने आदेश किया कि छात्राओं की उपस्थिति 1 , 2 ,3 करके बनाई जाए और जो छात्र नहीं आते हैं उनके अभिभावकों से मोबाइल पर बात की जाए और उन्हें बुलाया जाए। महाविद्यालय से 40 किलोमीटर दूर से चलकर क्लास करने आई रीता कुमारी को देखकर कुलपति ने प्रसन्नता जाहिर की। रसायन शास्त्र में केवल एक छात्रा थी जबकि इतिहास में 4 छात्राएं उपस्थित थी। शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच करने के दौरान कुलपति को पता चला कि बबीता बर्धन नमक शिक्षिका का कोई छुट्टी के लिए आवेदन नहीं है और उपस्थिति पंजी में उपस्थिति भी नहीं थी। कुलपति ने उनसे शोकॉज और नियम संगत कार्रवाई करने की बात कही। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरीश चंद्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा