रासनकार्ड में सदस्यों की आधार सीडिंग करने को ले एमओ ने डिलरों के साथ की बैठक
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई। बैठक में सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक रासनकार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों की आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है।ऐसे में आगामी 31 मार्च तक रासन कार्ड पर अंकित सभी सदस्यों की निश्चित रूप से आधार सीडिंग करा दी जाय। जिस रासन कार्ड पर सभी सदस्यों की आधार सीडिंग निर्धारित तिथि तक नही की जाएगी।उस रासन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्यान्न की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।एमओ श्री कुमार ने बताया कि सभी रासन कार्डधारी अपने कार्ड पर अंकित सभी सदस्यों की निःशुल्क आधार सीडिंग नजदीकी पीडीएस विक्रेता के यहाँ पहुँच उपलब्ध पॉस मशीन के माध्यम से करा सकते है।मौके पर प्रखंड के सभी पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा