बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया उद्धघाटन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है, और खेल के क्षेत्र में तो रोजगार की भी अपार संभावना है। बस जरूरत है तो उन्हे तरासने और बेहतर माहौल तैयार करने की। उक्त बातें बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने शनिवार को बनियापुर क्रीड़ा मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी, बनियापुर द्वारा प्रायोजित और क्षत्रिय क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन मैच के दौरान उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कही। उद्धघाटन मैच खोदाईबाग बनाम एकमा के बीच खेला गया।जिसका विधिवत उद्धघाटन बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह,मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव,बनियापुर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, समाजसेवी जमादार राय, राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव और स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टॉस जीतकर एकमा की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। जहाँ खोदाईबाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट गवांकर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी एकमा की टीम महज 182 रन बनाकर 17 ओवर में ऑलआउट हो गई।इस तरह से खोदाईबाग की टीम 55 रनों से मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली।बेहतर प्रदर्शन के लिये खोदाईबाग टीम के कप्तान आनंद सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आनंद सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंद में 08 छक्कों की मदत से 79 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान क्रीड़ा मैदान के चारो ओर मैच की समाप्ति तक दर्शकों की खचाखच भीड़ जुटी रही। जहाँ हर चौके-छक्के पर तालियों की गरगराहट से पूरा मैदान गुंजायमान रहा। मौके पर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय सिंह, सचिव प्रमोद सिंह मुख्य व्यवस्थापक पंकज सिंह, राजेश कुमार, नितेश मिश्रा, बंटी, भोला,सूरज ठाकुर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी