मानसिक अवसाद में आकर युवक ने गले में गमछे का फंदा डाल की आत्महत्या
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में 30 वर्षीय युवक ने गले में गमछे का फंदा डाल आत्महत्या कर ली। मृतक विजयेंद्र शर्मा का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है। परिजनों को घटना की जानकारी शनिवार को सुबह मिली। युवक बीती रात खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। सुबह में काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन कमरे खोलने पहुंचे थे। तभी कमरे की पंखे से युवक को लटखे देखा। युवक को मृत देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजनो का रोरो कर बुड़ा हाल है। मामले की सूचना पर बनियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पंखे से लटखे शव को नीचे उतारा। फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक परिवारिक कलह से तंग था। उसकी पत्नी पिछले एक साल से बच्चों के साथ अपने मायके रह रही थी। जिसको लेकर भी वह मानसिक अवसाद में था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी भी पिठौरी पहुंच गई है। पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर पैनी नजर रख अनुसंधान में जूटी है।हालांकि युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिलने की भी बात बताई जा रही है। युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। स्थानीय लोगो ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व युवक की शादी हुई थी।जिसे दो पुत्र भी है। मृत युवक खाकी मठिया बाजार पर साइबर कैफे की दुकान चलता था।तथा काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति का था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी