सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायी जाएगी सरस्वती पूजा: सारण जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सरस्वती पूजा के अवसर पर समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन होना है। इस अवसर पर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति बैठाने के लिए लाइसेन्स निर्गत किया जाय और यह सुनिश्चित किया जा कि बिना लाइसेंन्स मूर्तियां नही बैठायी जाय। लाइसेंन्स निर्गत करते समय कम से कम 10 व्यक्तियों का जिसमें युवा भी शामील हो का नाम और मोबाईल नम्बर अंकित कर दिया जाय एवं मूर्ति के विसर्जन का समय, तिथि और मार्ग स्पष्ट रूप से अंकित कर दिया जाय। मूर्तियों का विसर्जन 17 फरवरी को हर हाल में करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन के दिन आखरी मूर्ति के विसर्जन तक प्रतिनियुक्त पदाधिकारी घाटों पर उपस्थित रहेगें और इसकी सूचना नियंत्रण क़क्ष को उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी देख लेगे की विवादित स्थलों पर पूजा पंडाल नही लगे, पूजा पंडाल के पास आवागमन बाधित नहीं हो, तथा वहां कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इस अवसर पर लोग मास्क का उपयोग जरूर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा के अवसर पर एवं विसर्जन के समय डीजे पुरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्धारित ध्वनी सीमा के अंदर लाउडस्पीकर की अनुमति दी जाय। विसर्जन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया जाय, विवादित मार्गों से विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाय, विसर्जन के मार्गों का भौतिक सत्यापन भी कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर पूरी संवेदनशीलता जरूरी है, छोटी से छोटी घटना के बारे में कुछ भी पता चले तो उच्च अधिकारी को अविलंब इसकी सूचना उपलब्ध करायी जाय। पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार ने कहा की सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर लें और उन्हें इस संबंध में जरूरी निर्देश दे दिया जाय। उन्होनें कहा कि सभी संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले पूजा स्थलों पर सीसीटीबी कैमरा लगवायें एवं विडियोंग्राफी भी करा लें। सोशल मिडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी। पूजा के दिन महिलाओं एवं छात्र- छात्राओं पर विशेष निगरानी रखी जाय, क्योकि इस दिन बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी एसडीओं, एसडीपीओं, डीसीएलआर, सभी वरीय उप समाहत्र्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा