मोरिया की टीम ने रामपुररुद्र को 71रनों के बड़े अन्तर से हराया
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के रामपुररुद्र मिडिल स्कूल के समीप चल रहे बाबा इलेवन मिनी टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में मोरिया की टीम ने रामपुररुद्र की टीम को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।टॉस जीतकर मोरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 101 रन बनाए ।वही जवाबी पारी खेलने उतरी रामपुररुद्र की पूरी टीम मात्र 30 रनों पर ही सिमट गयी। विजेता टीम के रुस्तम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।इससे पहले मैच का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह एवं भावी बीडीसी उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया ।उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बढ़ाता है ।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने की सलाह दी ।इस मौके पर आयोजक राजा बाबू ,अवधेश ओझा,मोनू बाबा ,भैरव ओझा ,सोनू यादव सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा