बीडीओ, सीओ सहित 17 कर्मचारियों को लगाए गए वैक्सीन
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद सहित 17 प्रखंड सह अंचलकर्मियो को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया ।अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ . जे ए गोस्वामी ने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में यहा के अधिकारियों और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के टीके दिए जा रहे है ।इसी के तहत शनिवार को बीडीओ एवं सीओ के अलावे प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को टीका लगाया गया।टीका लेने के पश्चात दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि आज सुखद अनुभूति हो रही है।उन्होंने कर्मियों से इस टीकाकरण अभियान के बारे में आम लोगो को जागरूक करने की अपील की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी