पंचायत वार्ड सचिव संघ ने बीडीओ से किया अनुरक्षक के बहाली में धांधली का शिकायत,रद्द करने की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत सभी वार्डों में हर घर नल का जल की वार्ड सचिव को देखरेख में नल जल योजना के निर्देश दिया गया था परंतु इस संबंध में धांधली का आरोप लगाते हुए वार्ड सचिव संघ ने बीडीओ को आवदेन दिया। जिसमें कहाकि कार्य को देखते हुए प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुरक्षक के रूप में वार्ड सचिव ही रहेंगे। परंतु गड़खा प्रखंड के किसी किसी पंचायत या वार्ड में मिलीभगत से अन्य व्यक्तियों को अनुरक्षक के पद पर रखा जा रहा है। सरकारी निर्देशों का अन्याय हो रहा है। जिसे अनुरक्षक चयन का निरस्त कर अपने अस्तर से यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई। अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, बृजकिशोर राय,विजय सिंह,राजनाथ राय ,अवधेश पटेल मोहन साह,सामंत कुमार,मणि भूषण सिंह, जितेंद्र सिंह,जयप्रकाश सिंह विकास कुमार साह समेत हस्ताक्षर किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी