खेल से सामाजिक समरसता को मिलता है बढ़ावा: विधायक
- खोदाई बाग ने 54 रनों से एकमा को हराया
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में शनिवार को क्षत्रिय क्रिकेट क्लब बनियपुर के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति असयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह, राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव, कन्हैया यादव, जमादार राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जहां बीडीओ के मजबूत बैटिंग से दोनों टीमो के टॉस के मैच का शुभारम्भ हुआ। जहांं विधायक केदारनाथ सिंह खेलाडियो को संबोधित करते कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से समाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। वहींं मौके पर मांंझी के विधायक डा सत्येंद्र कुमार यादव ने संबोधित करते खेल और खेलाड़ियो के विकास के लिए जिले में विशेष योगदान करने का आश्वासन दिया। मौके पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम का आयोजक टीम द्वारा स्वागत किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खोदाईबाग क्रिकेट टीम बनाम एकमा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पहले टॉस जीत एकमा की टीम ने बल्लेबाजी का मौका खोदाईबाग टीम को दिया। 8 बिकेट खोकर 237 रन का लक्ष्य रखा। वहींं जवाब में खेलती एकमा की टीम ने 182 रन पर ऑल आउट हो गयी। खोदाईबाग की टीम को 54 रनों विजयी घोषित किया गया। मैनआफ़ द मैच का खिताब कप्तान आनन्द सिंह को दिया गया। इस मौके पर क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक धनन्जय कुमार सिंह, पंकज सिंह, शशि कुमार सिंह सहित भारी संख्या में दर्शकों से क्रीड़ा मैदान भरा हुआ नजर आया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा