नल-जल योजना की जांच करने आये जेई हुए ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार
मांझी (सारण)। शनिवार को मांझी पूर्वी पंचायत में पीएचईडी के द्वारा कराए गए नल-जल योजना की जांच करने आये कनीय अभियंता को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक तथा अधिकारी की मिली भगत से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने पाइप लाइन का गढ़ा खोद कर जांच कराया।जांच के दौरान 18 इंच से 20 इंच तक पाइप लाइन घर मिला। जल मीनार के लिए बनाये गए बड़े स्ट्रेक्चर में भी गुणवत्ता का अभाव मिला। कनीय अभियंता ने जांच में मिली गड़बड़ी के बाद संवेदक को कड़ी फटकार लगाई।तथा एक सप्ताह के अंदर कार्य को मानक के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया। हालांकि ग्रमीण कनीय अभियंता की जांच से संतुष्ट नहीं दिखे। ग्रामीणों का कहना था कि जिले के वरीय पदाधिकारियों से इसकी जांच कराई जाए। पाइप लाइन के लिए खोदे गए पीसीसी सड़क की गुणवक्ता पूर्ण मरम्मती कराने का निर्देश संवेदक को दिया। कार्य स्थल पर योजना से सम्बंधित शिलापट्ट दो दिनों में लगाने का निर्देश दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा