शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं सरस्वती पूजा: नवीन कुमार
- एकमा व रसूलपुर थाने की आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
छपरा (सारण)। शनिवार को एकमा व रसूलपुर थाना पुलिस द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एकमा नगर पंचायत बाजार के सभागार में शनिवार को सरस्वती पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक प्रशिक्षुक डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न सरस्वती पूजा आयोजन समितियों के आयोजकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने व आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर सख्ती के साथ प्रतिबंध रहेगा। वहीं आदेश की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों के संचालको को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस पूजा आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के आयोजकों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एकमा थाने के वरिष्ठ पुलिस अवर निरीक्षक राजेश चौधरी, सीओ कुमारी सुषमा, हरेंद्र ओझा, शंकर दयाल राय, जयशंकर पांडेय सहित पूजा समितियों के संचालक व सभ्रांत नागरिक शामिल रहे। उधर रसूलपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थानाध्यक्ष श्री भारती ने विभिन्न पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को आयोजन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा