छपरा (सारण)- दिन सोमवार को जदयू महादलित प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश महासचिव सह अनुसूचित जाति अधिकार मिशन एवं गरीब किसान मजदूर अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गरखा के भावी विधानसभा प्रत्याशी, निरज राम ने अपने सभी समर्थकों से आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शाम में भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर जी के सम्मान में और उस महापुरुष के याद में अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का लोगों से अपील किया है| साथ ही निरज राम के आह्वान पर खासकर सारण के कई मुहल्ले एवं वार्डों में बाबा साहेब की जयंती पर दीपोत्सव मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।निरज राम ने कहा कि कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से देश में इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए संक्रमण से आपलोग को सुरक्षित करने को लेकर पूरे देश में लाॅक डाउन किया गया है। इस लॉकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक दुरी बनाकर अपने अपने घरों में ही बाबा साहेब के सम्मान में दीपोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाए। बाबा साहेब की जयंती के मौके पर हजारों घरो में दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा।
जदयू महादलित प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश महासचिव सह अनुसूचित जाति अधिकार मिशन एवं गरीब किसान मजदूर अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरज राम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के त्याग बलिदान के कारण ही संविधान के माध्यम से दलित पिछड़ा, शोषित समाज में धीरे धीरे समानता का प्रकाश फैल रहा है। बाबा साहेब ने महिलाओं एवं पुरुषों की शिक्षा समानता एवं आरक्षण का अधिकार दे कर प्रकाशित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा