मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारीयों के साथ जिलाधिकारी ने वीडियोकाॅफ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण का लिया जायजा, किसानों की गेहूं खरीदारी को ले दिया निर्देश
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और लाॅक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में जिले के सभी मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष से वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जरुरी सेवाओं के लिए वाहन पास सभी को दिया जा रहा है और दिया जाएगा। कहीं भी सेवा की उपलब्धता में कमी नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यहाँ तक कहा कि गेहूॅ की कटनी चल रही है। वैसे किसान जो अपना गेहॅू बेचना चाहते है, उसे थोक क्रेता या विक्रेता/स्टाॅकिस्ट खरीदेगें। इसके लिए अगर वाहन की जरुरत है तो जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से पास के लिए ऑन लाईन आवेदन करेेंगे।
कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन के लिए ऑनलाइन बनेगा वाहन पास
जिलाधिकारी ने कहा कि पषुपालन संबंधी वाहन पास जिला पशुपालन पदाधिकारी के माध्यम से, मत्स्य पालक जिला मत्स्य पदाधिकारी क माध्यम से, पंचायतों में शुरू किये जा रहे नल-जल संबंधी कार्य के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी या कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के माध्यम से वाहन पास के लिए ऑन लाईन आवेदन सारण के अपर समाहर्ता को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि संबंधी कार्य एवं पशुपालकों तथा मत्स्यपालकों को कोई परेशानी हो तो संबंधित पदाधिकारी को तुरंत सूचना दें। जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तालाबों से मछलियाॅ निकलवायें एवं उसके बिक्री की व्यवस्था करायें। परन्तु इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी जरुरी है।
ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश
जिले के मुखिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखा जाय तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अपील करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग को अब अपनी आदत एवं व्यवहार में अपनायें।
उन्होंने कहा कि मनरेगा और नल-जल के बंद पड़े कार्यों को शुरु कराया जाय।
घर आये अप्रवासी मजदूरों का जांब कार्ड बनाकर रोजगार देने का निर्देश
कोरोना लॉकडाउन के कारण अधिकांश अप्रवासी मजदूर जिले में आये हैं, जिन्हें कार्य की जरुरत है। उन्हें कार्य उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से आये मजदूरों का भी जाॅब कार्ड बनवाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कही भी शिथिलता और लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।
बिचौलियों पर रहेगी कड़ी नजर, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि विचैलियों पर भी नजर रखी जा रही है। लाभुकों का पैसा उन्हीं के खाते में जाये यह सुनिश्चित कराया जाय। मनरेगा में किसी भी तरह की अवैध निकासी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गाँव की सब्जी बाजारों में भीड़ न लगे इसे सुनिश्चित करायी जाय। यदि लगने वाले बाजार या हाट की जगह कम है तो उसे किसी खुले स्थान या स्कूलों के बड़े प्रांगण में शिफ्ट कर दिया जाये, जहाँ विक्रेता कुछ दूरी पर अपना दुकान लगायें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा