डीएम बोले- सुबह 7 बजे से 4 बजे तक पीडीएस दुकान खुला रखकर करें खाद्यान्न का होगा वितरण
छपरा(सारण)। जिले के सभी प्रखंडाें के जन वितरण प्रणाली के दुकान को कोरोना से उत्पन्न संकट की स्थिति में प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुला रखकर लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण करने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन की अवधि में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टोकन के माध्यम से उपस्थित राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे। इस अवधि में दुकानों के आस-पास प्राॅपर हाईजीन एवं सैनिटेशन का ध्यान भी रखा जाएगा। कोरोना वायरस फैलने से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय ’’क्या करेें और क्या नहीं करे’’ संबंधी फ्लैक्स/पोस्टर/बैनर/पम्पलेट सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर सहज दृष्टिगोचर वाले स्थानों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया है। ताकि लाभुक स्पष्ट रुप से देख सके और उसका पालन कर सकें।
राशन वितरण कि लिए खुला नियंत्रण कक्ष
जिला एवं अनुमंडल स्तर पर खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष, सारण 06152-242444, जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023, मढ़ौरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06152-231108 एवं सोनपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06158-221016 पर स्थापित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा