कोरोना लॉकडाउन के क्रम में बीपी मंडल की पुण्तिथि का ऑनलाइन आयोजन
छपरा(सारण)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार की नौकरियों में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण देने के लिए गठित आयोग के चेयरमैन स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जिन्हें बीपी मंडल कहा जाता है कि 39 वी पुण्यतिथि कोरोना लॉकडाउन के बीच शहर के कटहरी बाग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें मंडल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस संगोष्ठी में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि देश में 1931 के बाद जातीय आधार पर जनगणना नहीं हुई है। अतः यह मांग किया जाता है कि 2021 की जनगणना में जातीय जनगणना को भी सम्मिलित किया जाए। इसके साथ ही यह भी मांग की गई कि देश की बहुसंख्यक नौकरियां आज निजी क्षेत्र आ रही है। अतः निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर लागू किया जाए। संगोष्ठी में राजद नेता सह राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव ने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशों को आज की केंद्र सरकार समाप्त करने की साजिश कर रही है। बिना किसी आयोग की अनुशंसा के हाल ही में 10% का जो आरक्षण दिया गया है, वह मंडल के सिद्धांतों के विपरीत है। वहीं हिंदी साहित्य के युवा साहित्यकार और जैतपुर-दाउदपुर कॉलेज में पदस्थापित हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश पाल ने कहा कि श्री मंडल आयोग के अनुशंसाओं के विपरीत आरक्षण को काटकर लागू किया गया। इसे समग्रता के साथ लागू करने की आवश्यकता है। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान के शोधार्थी राजेश चंद्रा का मानना था आरक्षण में खासकर प्रमाण पत्र निर्गत करने में अधिकारियों द्वारा भारत सरकार के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। इस पर आंदोलन करने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सारण स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद प्रो.( डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशें देश के पिछड़े समाज के लिए संजीवनी बनकर आई थी और इसने ना सिर्फ सामाजिक परिवर्तन बल्कि राजनीतिक परिवर्तन का भी रोड मैप खींचा। आज देशभर में राज्यों के मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से ज्यादा आ रहे हैं, यह मंडल आयोग की ही देन है ।आज की ऑनलाइन संगोष्ठी में सिवान से अमित राय ,आचार्य बलराम, मन्नू राय, मनोज कुमार ,निजी क्षेत्र के अधिकारी ब्रजेश चंद्रा आदि ने भी भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा