पूर्व के विवाद में सरपंच पुत्र को ट्रैक्टर से ठोकर मारा, प्राथमिकी दर्ज
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया पचरौड़ मुख्य सड़क एसएच-104 पर फुटानी बाजार के समीप एक ट्रैक्टर चालक द्वारा पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर सरपंच पुत्र को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध भागवपुर ग्राम कचहरी के सरपंच फरीदपुरा गांव निवासी बिगन राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मैं और मेरा पुत्र करण कुमार पचरौड़ बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही फरीदपुरा-पट्टी पचरौड़ के बीच दीपा राय के घर के समीप पहुचे कि पीछे से सोनू राय के स्वराज ट्रैक्टर को अनुज कुमार नशे की हालत में तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए आया। साथ में ट्रैक्टर मालिक सोनू राय मौजूद थे। वे बोले कि इनलोगों को ठोकर मार दो, यह सुनकर हमलोग वहां से भागें। लेकिन मेरा पुत्र भागने में असफल रहा। जिस कारण मेरा पुत्र ट्रैक्टर के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में मढ़ौरा सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। ट्रैक्टर मालिक के साथ पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा