ट्रक की ठोकर से एक युवक समेत दो छात्राएं घायल, इलाज के क्रम में युवक की मौत
- ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया
- इंटर की परीक्षा देकर घर लौटने के क्रम में दुर्घटना के हुए शिकार
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क पर शुक्रवार की रात्रि में रामबाग नहर पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक समेत इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रही दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी भूली सिंह उर्फ भुनेश्वर नाथ सिंह के पुत्र सुब्बू कुमार तथा गंभीर रूप से घायल चांद बरवा निवासी सरविंद सिंह के पुत्री सलोनी कुमारी व मनोज सिंह की पुत्री स्वीटी कुमारी बताई जाती है, जिनका उपचार चल रहा है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुब्बू कुमार सिंह मढ़ौरा से सलोनी कुमारी एवं स्वीटी कुमारी की इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाकर अपने बाइक से वापस मसरख लौट रहा था कि तरैया रामबाग नहर पुल के समीप मसरख की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तरैया थाना पुलिस ने उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर तरैया एसबीआई बैंक के समीप पकड़ा। सूचना पाकर पहुची तरैया पुलिस ने ट्रक व चालक को थाने ले गई। इस सम्बंध में गंभीर रूप से घायल सलोनी के चाचा संजय सिंह ने ट्रक नम्बर बीआर जीरो.वन जीबी- 8397 एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि ट्रक चालक तेजी एवं लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आया और धक्का मार दिया। जिससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान सुब्बू कुमार सिंह की मौत हो गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगें की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा