मशरक में लगें शिविर में 150 दिव्यांगों ने यूआईडी कार्ड बनाने को दिया आवेदन
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर 28 फरवरी तक पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्र का सत्यापन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। विभागीय निर्देशानुसार पर दिव्यांगों का प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया ,जहां भारी संख्या में दिव्यांगों ने अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाने को आवेदन दिया। इस संबंध में दिव्यांगों का यूआईडी कार्ड ऑनलाइन करने हेतु प्रमाण पत्र जमा ले रहें। मौके पर फार्म जमा करने में बुनियादी केन्द्र मढ़ौरा के जितेन्द्र कुमार, टेक्निशियन निर्भय कुमार, कार्यपालक सहायक संदीप कुमार राम ने बताया कि शिविर के लिए पहले से पूर्व निर्धारित समय मे व्यापक सूचना के माध्यम से दिव्यांगों को बुलाया गया था,जहां 150 दिव्यांगों का शिविर में यूआईडी कार्ड हेतु आवेदन ऑनलाइन किया गया।जहां दिव्यांगों काफी संख्या में शामिल हुए। टेक्निशियन निर्भय कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार एक अप्रैल से कोई भी नया या डुप्लीकेट दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं किए जाने को लेकर सभी प्रखंडों में विभिन्न तिथियों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्र को सत्यापन कर ऑनलाइन सत्यापन करते हुए सभी लाभुकों को यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया जाएगा।जो डाक विभाग से उनके घर तक भेज दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी