मशरक में 21 वां वार्षिक अखंड अष्टयाम विधिवत कलशयात्रा से शुरू

मशरक प्रखंड के पश्चिम टोला गांव में पिपलेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21वां वार्षिक संस्करण अखंड अष्टयाम इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया जा रहा है। रविवार की सुबह अखंड अष्टयाम के लिए कलशयात्रा निकली जो रामघाट घोघाड़ी नदी से जलबोझी कर यज्ञ स्थल पर पहुंच आचार्य रविन्द्र नाथ तिवारी की देखरेख में पूजा-अर्चना कर वापस यज्ञ स्थल पर लाकर अष्टयाम की शुरुआत हुई। राम नाम संकीर्तन से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।अखंड रामधुनी अष्टयाम का शुरुआत भक्ति भाव के साथ शुरू हुआ।इस दौरान गांव के ग्रामीण के संग दूसरे जिलों से आयी संकीर्तन टीम की प्रस्तुति से श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।इस में मुख्य रूप से बीजेपी के मंडल मशरक के महामंत्री श्याम बिहारी सिंह, सुदामा सिंह, रामप्रवेश सिंह, पापु सिंह, शिव जी मिश्रा, पंडित चन्द्रमा मिश्रा, रुदल सिंह, नन्द किशोर सिंह, पंडित रामकिशोर पांडेय,आचार्य रबिन्द्र तिवारी के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम