श्री बलिराम दास किक्रेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मगुरहा ने एकमा को हराया

मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में आयोजित श्री बलिराम दास किक्रेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मगुरहा ने एकमा को हराकर उद्घाटन मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत करायी। मौके पर दोनों ही मुख्य अतिथियों ने बैटिंग कर खेल की शुरुआत करायी। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने टांस कराया जिसमें मगुरहा ने टांस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया वही बैटिंग करते हुए एकमा की टीम ने 16 ओवर के मैच में 6 विकेट गंवाकर 213 रनो का लक्ष्य रखा। जिसमें जबाबी पारी खेलते हुए मगुरहा की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट गंवाकर उद्घाटन मैच पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम और उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया वही मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के अनुज कुमार को दिया गया। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल स्वस्थ्य जीवन की शुरुआत हैं।

थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि खेल को आप खेल और सौहार्द्र की भावना से खेलें और खेल से ही रोजगार के साधन जैसें आर्मी, पुलिस जैसें नौकड़ी में अपना स्थान बनाएं।

मौके पर संयोजक राजीव तिवारी,विनय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर किया। मौके पर शिपू कुमार,दिपू कुमार, छोटेलाल पंडित,नीरज कुमार समेत दर्जनों युवक आयोजन में लगें रहें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम