मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक सद्भाव के लिए जरूरी है खेल : रितुराज सिंह
मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित गोपालबाड़ी खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट फाइनल मैच में मशरक गोपालवाड़ी क्रिकेट क्लब ने बनियापुर क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर टाॅफी पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व में फाइनल मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र हाइकोर्ट के अधिवक्ता रीतुराज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
अपने संबोधन में युवा जोश जब खेल के साथ साथ पुलवामा हमले के प्रति शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट किया और कहा कि नवजवानों से मिलने से गर्व महसूस करता हूं। सारे खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से आग्रह है कि आप खेल को अपनी पहचान बनाए और एक दिन इसी खेल की वजह से पूरे इलाके में आपको पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में आत्मबल बढ़ता है। इस तरह के आयोजन मनोरंजन के साथ सद्भावना का माहौल बनाते हैं। खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के खेल प्रेमी मौजूद थे। मौके पर शिक्षाविद राजेन्द्र सिंह, प्रभंश कुमार सिंह, आशिर्वाद सिंह अकेला, बीटू कुमार, राजगृही सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। टाॅस जीत कर बनियापुर टीम ने 15:4ओभर मे सभी विकेट गवाकर 104रन का लक्ष्य रखा। जबाबी पारी खेलते हुए मशरक गोपालवाड़ी टीम ने 13:5ओभर मे6विकेट गवा कर लक्ष्य हासिलकर मैच जीत टाॅफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच विवेक को दिया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण