पुलवामा मे शहीद हुए सैनिको के सम्मान मे डुमरसन बाजार पर कैंडल मार्च निकाला गया
मशरक(सारण)पुलवामा मे शहीद हुए सैनिको के सम्मान मे करणीसेना के युवशक्ति बिहार प्रदेश महामंत्री मंतोष सिंघानिया के अध्यक्षता मे डुमरसन बाजार से लेकर बंगरा बाजार तक कैंड़ल मार्च निकल कर लोगो ने शहीदो को श्रद्धांजलि दिये उक्त अवसर पर आदित्य वासिंग सेन्टर के प्रोपराइटर दिपक कुमार ने कहा की सैनिको ने अपने घर परिवार से दूर रहके हमेशा सीमा पर डटे रहते है । उन्हीं के बदौलत पूरा देश सुख शांति अमन चैन के साथ घर मे सुरक्षित रहता है। उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया कि अर्धसैनिक बल को भारतीय आर्मी की तरह पूरी व्यवस्था दिया जाए क्योंकि भारतीय आर्मी की तरह अर्धसैनिक बल भी देश की सेवा पूरी तन्मयता के साथ हर स्थिति परिस्थिति में करते हैं। इसलिए शहीद होने के पश्चात उनकी परिवार बाल बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।इस अवसर पर कैरियर कोचिंग के संस्थापक अकबर अली,मिल्खा यादव,ओपी कुमार, बलिराम प्रसाद, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार ,गुुुड्डू कुमार, रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, विशाल यादव,अनील कुमार अभिषेक यादव ,राजा कुमार,आदि लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि