निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के महम्मदपुर बाजार स्थित मां शक्ति सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को श्री चंद्रज्योति जानकी सेवा सदन संस्थान भोरहां के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर के आयोजन होने से आमलोगों खाशकर गरीबो को काफी सहूलियत होगी ।जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते है जिससे बाद में वे गंभीर रोगों के शिकार हो जाते हैं ।उन्होंने शिविर में पहुँचे डीएमसीएच दरभंगा की चिकित्सक डॉ. सुश्री वी एल पांडेय एवं स्पर्श हॉस्पिटल छपरा के डॉ. शशांक सिंह को शॉल से सम्मानित किया ।इस शिविर में मधुमेह ,ह्रदय ,गठिया ,ब्लडप्रेशर ,थायराइड आदि की जांच की गयी एवं सैकड़ो रोगियों को उचित सलाह दी गयी।इस मौके पर सुरेंद्र पंडित ,रमेश कुमार यादव ,सालिक साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा