भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
संजय पाण्डेय की रिर्पोट।राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह और जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रभुनाथ नगर छपरा के प्रांगण में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में अपने वीर जवानों को श्रद्धा सुमनके रूप में पुष्पांजलि समर्पित की गई तथा देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश की सुरक्षा और कर्तव्य की शपथ ली । इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने स्काउट गाइड को देश के प्रति समर्पित रहने की तथा अपने इन वीर जवानों की भांति देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमें हर हालत में सबसे पहले देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझना चाहिए। देश के प्रति कर्तव्य से ऊपर हमारे जीवन में दूसरा कोई कर्तव्य नहीं होना चाहिए ऐसी बात उन्होंने बताई। इस अवसर पर स्काउट मास्टर अमन राज, राज्य पुरस्कार स्काउट अमन कुमार सिंह, चंदन कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों स्काउट मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा