राजपूत क्रिकेट क्लब के कप पर हैजलपुर ने जताया कब्जा
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रखंड के आकुचक में स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राजपूत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हुए हैजलपुर की टीम ने गोपालबारी की टीम को 98 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। रविवार को आयोजित फाइनल मैच में हैजलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और अपने फैसले को सही साबित करते हुए 16 ओवरों में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी पारी खेलते हुए गोपालबारी की टीम 9 ओवर में ही सिर्फ 97 रनों पर ऑल आउट होकर सिमट कर रह गई इस प्रकार हैजलपुर की टीम ने 98 रनों के अंतर से मैच को जीतते हुए कप पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अमन जी को दिया गया जिन्होंने 84 रन और 6 विकेट हासिल किए थे, वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब राघवेंद्र जी को दिया गया जिन्होंने मैच में 14 रन और 4 विकेट हासिल किए एवं बेस्ट बॉलर का खिताब बिकास जी को दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह पचरौर मुखिया विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीमों को कप प्रदान करके सम्मानित किया वही दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आकुचक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित इस मैच में सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर सिंह, संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह एवं संयोजक रंजीत सिंह, सुमेर सिंह, राजीव सिंह, दीपक सिंह, मनु कुमार सिंह, व्यवस्थापक अमित सिंह, संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा