मांझी में वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित
मांझी (सारण)। स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को अभिनव कुमार सिंह की अध्यक्षता में वार्ड सचिव संघ की एक बैठक हुई। जिसमें वार्ड सचिव को अनुरक्षक के रूप चयन करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ अनुरक्षक को सरकारी कर्मी के रूप में मान्यता देने की मांग की गई। इस सम्बंध में सर्व-सम्मति से बीडीओ को एक ज्ञापन देने का भी फैसला किया गया। उधर बरेजा के फरुसहीं के जंगल स्थित साईं बाबा मंदिर परिसर में बरेजा व शीतलपुर पंचायत के वार्ड सचिवों की भी एक बैठक हुई। बैठक में संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार राय, हर्षबर्धन सिंह, राकेश गिरि, ललन यादव, तारकेश्वर साह गोंड, अर्जुन कुमार, सतीश शर्मा, मो. कलामुद्दीन, उपेंद्र यादव, जगत नारायण गिरि, अनिल यादव, मुकेश कुमार, राजकिशोर गुप्ता, अभ्यानंद उपाध्याय, कन्हैया मांझी, मंटू प्रसाद, पंकज भारती, रौशन सिंह, पंकज चौबे, शैलेश तिवारी, अवधेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, कृष्ण नंदन सिंह, सत्येन्द्र यादव, रीता देवी, रामायण यादव आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा