शादी की नियत से दो बच्चें की मां का अपहरण, पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी
तरैया/सारण। थाना क्षेत्र के महुली गांव में शादी की नियत से दो बच्चें की मां का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी अपहृता के पति बिनोद सहनी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2015 में मेरी शादी पुष्पा कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जिसके बाद एक पुत्री 3 वर्ष एवं एक पुत्र 1 वर्ष के पैदा हुए। गत वर्ष 6 दिसम्बर को रात्रि करीब 11 बजे मेरे ही चाचा बुधन सहनी का पुत्र रमेश सहनी मेरी पत्नी पुष्पा कुमारी को शादी की नियत से अपहरण कर कहीं लेकर चल गया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि रमेश सहनी मेरी पत्नी को पंजाब लेकर चला गया है। मेरे दोनों दुदमुहाँ बच्चें मेरे ही पास है। मेरी पत्नी को बुधन सहनी, अनिता देवी, बबिता देवी, रानी देवी, चंदन सहनी ने मिलकर भगाया है। बाहर से ही रमेश सहनी अपने माता-पिता के पास फोन करते हैं, उपरोक्त सभी लोग एक वर्ष पहले से ही मेरी पत्नी को बहला-फुसला कर मुझे छोड़कर रमेश सहनी के साथ शादी कर लेने का दबाव व प्रलोभन दे रहे थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा