पूछरी ने बलिया को 84 रनों से हराया
बनियपुर (सारण)। बनियपुर क्रीड़ा मैदान में आयोजित क्षत्रिय क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे दिन सारण जिला के पूंछरी क्रिकेट टीम बनाम यू पी के बलिया क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें पूंछरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें पूछरी की टीम ने बल्लेबाजी करते बलिया के टीम के सामने 9 विकेट खोकर 267 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में बलिया की टीम ने पूंछरी की टीम का पीछा करते 182 रन बनाकर 10 विकेट खोकर सिमट गयी। जिस मैच में पूछरी की टीम ने बलिया को 84 रनों से पराजित कर दिया,जहां मैच में मैन आफ दी मैच पूंछरी के चंकी सिंह को दिया गया। पुरस्कार वितरण में क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह, पंकज सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल पूंछरी के निदेशक धनन्जय कुमार सिंह, शशि सिंह, राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा