नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का संयुक्त निदेशक बने अभिमन्यु सिंह
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के धर्मपुरा निवासी तथा बी एस एफ के कमांडेंट अभिमन्यु सिंह को नागर विमानन मंत्रालय ने बिहार के नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का संयुक्त निदेशक का कार्य भार सौप दिया है। बिहार के सभी एयरपोर्ट श्री सिंह के कार्य क्षेत्र के दायरे में आएंगे। भारत सरकार के उड़ान योजना के तहत बिहार में दरभंगा एयरपोर्ट से भी उड़ान की शुरुआत हुई है। साथ ही पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी जोरों से चल रहा है। यहां यह बताना उचित होगा कि पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उसे देखते हुए तथा सुरक्षा के मद्देनजर विस्तारीकरण बहुत जरूरी था। श्री सिंह के संयुक्त निदेशक का पदभार संभालने से बिहार के एयरपोर्ट पर सुरक्षा को एक नया आयाम मिलेगा। इस खबर से आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्री सिंह धर्मपूरा गांव निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रामेश्वर सिंह के ज्येष्ठ पुत्र हैं। संयुक्त निदेशक बनाये जाने के बाद से प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई का दौर चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा