बनियापुर में मानाई जाने वाली बसंत पंचमी को लेकर बढ़ी बाजार की चहल-पहल
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मंगलवार को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी को लेकर प्रखंड के सभी इलाको में सोमवार से ही चहल-पहल बढ़ गई है।इस दौरान विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा को मूर्तिकारों की दुकान से पंडाल तक लाने के दौरान माता की जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।प्रतिमा स्थापना को लेकर छात्र/ छत्राये काफी उत्साहित दिखे।खासकर इस बार सरस्वती पूजा के अगले दिन मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का उत्साह देखते ही बनता है। विद्यालय परिसर सहित कई सार्वजनिक स्थल जहाँ पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है।वहाँ कारीगरों द्वारा पंडाल निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।हालांकि कोविड-19 को देखते हुए प्रशासानिक स्तर पर पूजा समितियों के लिये आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। जिसको सख्ती के साथ पालन कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिख रहे है।बावजूद इसके पूजा के नाम पर कही- कही एक दिन पूर्व से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाये जाने से लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है।वही अश्लील गाने बजाये जाने पर भी कई लोगो ने नाराजगी जाहिर की।
बसंत पंचमी को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
पंचमी को लेकर अन्य दिनों की तुलना में बाजारों में भी काफी रौनक रही।बनियापुर मुख्य बाजार के अलावे कई अन्य बाजारों में पूजा को लेकर कंद-मूल एवं फलो की खरीददारी को लेकर लोगो की भीड़ जुटी रही।इस बीच अलुआ, गाजर,बैर, केला,मिष्ठान आदि की जमकर खरीददारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा