बनियापुर के सात मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव कड़ी सुरक्षा और चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ निर्धारित समय से हुई समपन्न
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सोमवार को प्रखंड के सात मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव कड़ी सुरक्षा और चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ निर्धारित समय से प्रारंभ हुई। इस दौरान डीडीसी अमित कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र, बीपीआरओ अनवार अहमद सहित सभी वरीय पदाधिकारी भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर एक बूथ से दूसरे बूथ तक पुलिस बल के साथ गस्त लगते रहे। ताकि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो सके। मालूम हो कि कराह पंचायत में अध्यक्ष पद के अलावे तीन प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्यों के लिये और भुषाव पंचायत में अध्यक्ष पद के अलावे दो प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों के लिये चुनाव कराए गए।जहाँ कराह में चार और भुषाव में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे।मतदान समाप्ति तक भुषाव मे 55 प्रतिशत और कराह में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर बनियापुर में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद सभी पदाधिकारी और कर्मी मतगणना की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटे है।
वोटरों में दिखा उत्साह:
मतदान के लिये सुबह 6:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था।जिसकों लेकर ठंड के मौसम में भी मतदाता निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पर पहुँच कतारबद्ध हो गए।इस बीच जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बूथों पर मतदाताओं की भीड़ जुटती रही।जो दोपहर बाद तक जारी रही।पैक्स चुनाव में एक ही जगह पर कई मतदान केंद्र बनाए जाते है।ऐसे में कई जगहो पर दूरी अधिक होने की वजह से मतदाता वाहन का प्रबंध कर बूथ तक पहुँचते दिखे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी